सिलीगुड़ी के डांगीपाड़ा इलाके में नकली शैम्पू बनाने का खेल पकड़ा गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जाते हैं।
बताया जा रहा है कि दिल्ली से खाली बोतलें और रंग-बिरंगे केमिकल मंगवाकर, नामी ब्रांड की तरह दिखने वाला नकली शैम्पू तैयार किया जाता था। इसके बाद ये माल बाजार में ऊँचे दाम पर बेचा जाता था।
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में उस्मान, चांद बाबू, साहेल खान, रोहित, साहा जान, बिकी खान, साहिल, टीटू और समीर शामिल हैं। इस पूरे गिरोह का सरगना आगरा का रहने वाला जहांगीर खान बताया जा रहा है, जो पहले पटना में भी ऐसा ही काम कर चुका है।
फिलहाल पुलिस ने भारी मात्रा में मिलावटी शैम्पू, खाली बोतलें और रसायन जब्त कर लिए हैं और पूरे मामले की जांच में जुट
गई है।
0 टिप्पणियाँ