Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिलीगुड़ी के चर्चित प्लैनेट मॉल में एक बार फिर नगर निगम की सख़्ती देखने को मिली।

 


सिलीगुड़ी के चर्चित प्लैनेट मॉल में एक बार फिर नगर निगम की सख़्ती देखने को मिली। मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम यानी SMC की टीम ने पुलिस बल और इंजीनियरों के साथ मिलकर मॉल में बने अवैध निर्माण पर करारा प्रहार किया।


👉 अधिकारियों के मुताबिक़, मॉल के भीतर कई ऐसे निर्माण कर लिए गए थे जिनकी पहले से कोई अनुमति नहीं थी। इसमें सबसे बड़ा मामला एक रेस्टोरेंट द्वारा अवैध रूप से लगवाए गए लिफ्ट का है। इसके अलावा मॉल के अलग-अलग हिस्सों में भी गैरकानूनी ढांचे खड़े कर दिए गए थे।


इतना ही नहीं — मॉल के पिछले हिस्से में भी बिना मंज़ूरी के मकान और अंदर जाने के लिए सीढ़ियाँ बना दी गईं, जो किसी भी सूरत में पास नक्शे का हिस्सा नहीं थीं।


📌 आपको बता दें कि इससे पहले भी SMC ने यहाँ तोड़फोड़ अभियान चलाया था, लेकिन उसके बाद भी ताज़ा अवैध निर्माण की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।


मंगलवार को नगर निगम की टीम एक बार फिर ऐक्शन में दिखी। पुलिस की मौजूदगी में मॉल के भीतर और पीछे बनाए गए इन अवैध ढाँचों को ध्वस्त कर दिया गया — ताकि शहर में क़ानून का राज क़ायम रहे और नियमों का मज़ाक न बने।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ